मितौली खीरी विकासखंड मितौली के ग्राम बख्तियारपुर पोस्ट औरंगाबाद में धार्मिक जागृति आध्यात्मिक चेतना एवं विश्व शांति हेतु तेरवां श्री विष्णु महायज्ञ एवं वेदांत संत सम्मेलन दिनांक 5 दिसंबर दिन शनिवार से 11 दिसंबर 2020 दिन शुक्रवार तक आयोजित किया जाएगा
मैगलगंज लखीमपुर रोड पर माखन चौराहा से 3 किलो पश्चिम स्थित ग्राम बख्तियारपुर में तेरवां विष्णु महायज्ञ एवं वेदांत संत सम्मेलन का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम दिन 5 दिसंबर 2020 दिन शनिवार जल यात्रा बख्तियारपुर से मैगलगंज होते लिए मढ़िया घाट पहुंचेगी विधि विधान से पूजन के साथ कलशो में जल भर कर लाया जाएगा उस जल से मंडप स्थल पवित्र कर यज्ञ कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। 6 दिसंबर 2020 दिन रविवार को वेदी रचना ,मंडप प्रवेश, वेदी पूजन विधि विधान से की जाएगा 7 दिसंबर को अग्नि प्रकट अरणी मंथन द्वारा एवं हवन पूजन किया जाएगा। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक हवन पूजन का नित्य प्रति प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। और 13 दिसंबर 2020 दिन शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ कन्या भोज विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ में पंडित मुनेश आचार्य जी मुड़िया सीतापुर ,बाल व्यास साध्वी गायत्री अबगांवा खीरी ,योगेंद्र रसिक बोझवा सीतापुर ,पंडित रमाकांत मिश्र महराज नगर गोपामऊ हरदोई, साध्वी राधिका प्रियंवदा अयोध्या की अमृतामई वाणी का रसपान करने को मिलेगा सत्यम पब्लिक स्कूल मितौली के प्रबंधक संत कुमार द्वारा 13वां विष्णु महायज्ञ एवं वेदांत संत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें गांव और क्षेत्र के समस्त विद्वानों संभ्रांत नागरिकों द्वारा तन मन धन से हर वर्ष की भांति सहयोग किया जाता है
0 Comments