Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

थाना मितौली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



 (रिपोर्ट -पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो)

मितौली खीरी ।पुलिस अधीक्षक  खीरी के निर्देशन  व अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक मितौली के पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराधो की रोकथाम व अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी ,उप निरीक्षक सुनील कुमार व मय हमराही हेड कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल राजीव कुमार क्षेत्र में गश्त हेतु रवाना हुए  क्षेत्र में वांछित अपराधी व वारंटी  ग्राम काना खेड़ा के चक रामपुर के बीच तिराहे पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस को देख कर भागकर पुलिस से बचने का प्रयास करने लगा तथा उप निरीक्षक सुनील कुमार ने अपने दल बल के साथ गिरफ्तार किया  पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक अदद अवैध 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुई वंचितअभियुक्त विद्यासागर पुत्र राम अवतार उम्र 45 वर्ष ग्राम चक रामपुर थाना मितौली पर मुकदमा संख्या 466/ 2020 धारा 3/25 आर्म एक्ट के नियमानुसार बिधिक कार्यवाही की गयी है थाना हाजा के10 टेन अपराधी सूचीबद्ध है उक्त अपराधी अलग-अलग थाना क्षेत्रों थाना मितौली, मोहम्मदी, हैदराबाद मैगलगंज आदि थानों में लूट आदि से वंछित था थानाध्यक्ष मितौली ने बताया के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।


 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया