(रिपोर्ट - पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो चीफ)
मितौली खीरी विकासखंड मितौली सभागार में उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में 2 दिन से भीषण सीतलहरी के कारण काफी गरीब असहाय व्यक्तियों एवं महिलाएं ठंड होने के कारण ठिठुर रही थी तहसील प्रशासन मितौली ने गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे।
उप जिलाधिकारी मितौली ने तहसील प्रशासन को आदेश दिया कि सीतलहरी का प्रकोप होने के कारण महिलाओं गरीबों को भीषण ठंड को देखते हुए शासन के आदेश अनुसार गरीब व्यक्तियों को कम्मलो का वितरण किया गया ।तहसील दिवस में फरियाद लेकर आए गरीबों क्षेत्र के गरीब निर्धन असहाय व्यक्तियों को 400 कंबल वितरित किए गए इस अवसर पर तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार ,क्षेत्राधिकारी मितौली सीताशु कुमार ,खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन पान्डेय व क्षेत्रीय कानूनगो, लेखपाल व तहसील व विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments