Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

बक्से का ताला तोड़ जेवरात नगदी सहित लाखों की चोरी



(रिपोर्ट - मुकेश द्विवेदी) 

चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों नें एक घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे जेवरात नगदी सहित बर्तन चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पुत्र शिवनारायण यादव ने बताया कि घर में सभी परिवारीजन सो रहे थे। तभी अज्ञात चोर टूटी छत के रास्ते घर में दाखिल होते हुए। पीछे के कमरे का ताला तोड़ बड़े बक्से में रखी 5000 की नगदी सहित बक्से में रखी जेवरात  एक जोड़ी बिछुआ, एक झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी का कमरबंद एक हाफ पेटी, एक  फुल पेटी कमरबंद जेवरात जिनकी कीमत ₹100000 से अधिक बताई जा रही है। बक्से में रखे कपड़ों के साथ बर्तन भी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि सुबह पाँच बजे जब जगे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

उधर बीते 2 सप्ताह पूर्व मौहार गांव में अधिवक्ता विमलेश वकील के घर हुई चोरी का पता लगाने में पुलिस नाकाम रही। अधिवक्ता के घर 500000 की नगदी सहित जेवरात चोरी होने में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। वहीं दूसरी घटना होनें क्षेत्र में हड़कंप मचा है। क्षेत्र में हुई कई छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा ना होने से अज्ञात चोरों के साथ अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा लगातार अपराध नियंत्रण और रोकथाम के साथ अपराधियों की धरपकड़ अभियान को लेकर क्षेत्री लोगों को उम्मीद बंधी है। कि कल्यानपुर थानाक्षेत्र में पूर्व हाल की चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सके।


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया