Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मौत के घाट उतारा



 (रिपोर्ट -पंकज कुमार यूपी हेड)


मितौली खीरी।कस्ता कस्बे में पुलिस पिकेट के सामने सीतापुर की ओर से आ रहा गेहूं के बोरे भरा ट्रक नंबर  यूपी  31 टी 3028 अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा । ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली इलाज हेतु भेजा गया । ज्ञात हो कि मृतक कमलेश उम्र 35 वर्ष अपने साथी नवीन कुमार पुत्र दाताराम निवासी कोरैया बगहा थाना हैदराबाद अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से थाना मितौली के ग्राम दरी नगरा में अपने चचेरे बहनोई के अंतिम संस्कार में जा रहे थे, कि अचानक कस्ता चौराहे के पास गेहूं भरा ट्रक अनियंत्रित हो जाने के कारण बालाजी मिष्ठान भंडार के मालिक अतेंद्र जोशी की दुकान में जा घुसा ,दुकान के सामने खड़े पल्सर मोटरसाइकिल से कमलेश पुत्र विद्यासागर उम्र 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । उसका साथी नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जाता है कि इसी चौराहे के पास ही प्राइवेट बस लखीमपुर जाने के लिए तैयार खड़ी थी किंतु ड्राइवर की हिकमत अमली के कारण बस को पीछे बैक कर लिया गया,जिसके कारण गंभीर हादसा होने से बच गया। हादसा होने की सूचना पर मितौली थाना के उप निरीक्षक जेपी यादव उप निरीक्षक  कमल किशोर सिंह उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से घायलों को चिकित्सालय भेज कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। काफी भीड़ भाड़ का माहौल होने के कारण पुलिस ने इस मामले से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्त में लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने म्रतक  कमलेश वर्मा के सव का पंचनामा भर कर शव को जिलामुख्यालय भेज दिया है । पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है स्थानीय नागरिकों ने घटना को दृष्टिगत रखते हुए लोक निर्माण विभाग से कस्ता पुलिस पिकेट के समीप लखीमपुर मैगलगंज मार्ग तथा सीतापुर कस्ता मार्ग कस्ता भीखमपुर मार्ग पर रंबल स्ट्रिप बनाए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया