Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मितौली क्षेत्र कठिना नदी के कई घाटों पर छठ पूजा पर्व बड़े धूमधाम से मनाई गई


 (रिपोर्ट -पंकज कुमार मंडल ब्यूरो)

लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र में छठ पूजा पर्व के उपलक्ष में के कठिना नदी के घाट गहिया पुरवा,  लोहिया पुरवा, नौघाट,  अवधपुर,बलरामपुर,लक्ष्मण नगर रामनगर, आदि गांव के द्वारा छठ पूजा पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जिसके साथ महिलाओं ने शाम व सुबह व्रत रखकर पूजा अर्चना कर सुबह की पहली किरण पर महिलाओं ने व्रत तोड़ा उसके बाद सभी अपने अपने घर वापस लौटी और खुशियों के साथ पूरे गांव में एक दूसरे को फल बांट कर बधाई दी जिसके साथ साथ ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार रमेश उर्फ लालू व संजय ठाकुर नेता ने छठ मैया पर्व पर श्रद्धालु भक्तों के विशेष देखभाल के लिए व  किसी प्रकार की दिक्कत ना हो अवधपुर से नदी पर तक लाइट व खानपान की व्यवस्था रखी इस पर भक्तों ने बहुत खुशी जाहिर की है भक्तों द्वारा कहा जाता है छठ मैया का पर्व यह प्रदेश भर पूर्वांचल के लोगों मे चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत होती है जिसमें छठ में सूर्य देव की उपासना की जाती है और प्रात: काल सूर्य की पहली किरण और सायं काल में सूर्य के आखिरी किरण को अर्ध देकर ही छठ का व्रत पूरा किया जाता है कहते हैं कि मान्यता  है की छठी मैया सूर्य देव की बहन है सूर्यदेव को अर्घ्य देने पर छठी मैया खुश होकर सभी को सुख शांति प्रदान करती हैं हिंदू मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव ही केवल ऐसे देवता हैं जिनके प्रत्यक्ष दर्शन किए जा सकते हैं पुराणों के नजरिए से देखा जाए तो सूर्य को पंचदेव में से एक माना गया है और इसलिए सूर्य देव को  अर्ध्य देकर उनकी उपासना की जाती है इसीलिए षष्ठी देवी को ही छठी मैया कहा गया है जो  निसंतानों को संतान प्रदान करती  हैं संतान को दीर्घायु प्रदान करती हैं इसके साथ ही छठ पर्व को लेकर बिहार में मान्यता है कि रामराज के स्थापना के दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को भगवान श्री राम और माता सीता ने उपवास रखकर  सूर्य देव की पूजा की थीइसलिए अलग अलग मान्यताओं के अनुसार छठ पर्व का आरंभ महाभारत काल में हुआ था सूर्यपुत्र कर्ण ने सूर्य देव की पूजा की थी  वह प्रतिदिन  घंटो कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्यदेव  अर्धदेते थे और पूजा के पश्चात किसी को भी कभी खाली हाथ नहीं लौटाते थे यह पर्व सभी लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया

 मितौली थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने छठ पर्व को देखते हुए जगह-जगह घाटों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की व स्वयं अपने आप सुरक्षा के लिए छठ मैया के भक्तों के लिए सुरक्षा के लिए पहुंचे 

ग्राम पंचायत खंजन नगर के ग्राम प्रधान अवधेश कुमार उर्फ पप्पू ने छठ पूजा को देखते हैं लोगों के बीच पहुंचे मिलने के लिए जहां पर सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीग्रंट इनायत चीफ के ग्राम प्रधान रमेश चंद निषाद छठ पर्व पर मिलकर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया