( रिपोर्ट -रोहित कुमार सोनी )
मितौली खीरी बेहजम लखीमपुर रोड पर स्थित चौकी बेहजम निकट अविनाश सिंह पत्रकार भारत समाचार तहसील प्रभारी मितौली ने आज दुकान का बिधि विधान से पूजन अर्चन कर दुकान का मितौली तहसील के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मिश्र द्वारा शुभारंभ किया गया ।दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता के साथ-साथ साइड बिजनेस की भी बहुत आवश्यकता है
इसलिए पत्रकारिता अच्छी जभी की जा सकती है जब जेब खर्च के पैसे अपने पास होगें इस अवसर पर पत्रकार राजू रस्तोगी, राजीव दीक्षित ,राधेश्याम दीक्षित, सुरेश कुमार शुक्ल, हिमांशु त्रिवेदी, प्रांशु मिश्र ,मुदित दीक्षित, पंकज मिश्रा, पंकज अवस्थी, ब्लाक प्रमुख बेहजम अनिल वर्मा ,आशीष कुमार शुक्ल कस्ता,रोहित सोनी ,सुनील तिवारी , रवि तिवारी, रामचंद्र मंगलेश अश्वनी बाजपेई, दिनेश शर्मा ,एसके सिंह ,हिमांशु त्रिवेदी, सुशील शर्मा ,अनुज शुक्ल, दिवाकर पांडे ,सहित समस्त पत्रकार व सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
0 Comments