(रिपोर्ट - रोहित कुमार सोनी)
मितौली खीरी 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर विद्यालय राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला स्काउट गाइड संस्था के उपाध्यक्ष और विद्यालय के प्रबंधक बलबीर सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता परम पूज्य बापू और हमारे देश के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पण किये गए तत्पश्चात जिला स्काउट संगठन के मार्गदर्शन में जिला स्काउट गाइड संस्था के सचिव नारायण सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में एक स्काउट रैली निकाली गई जिसमे स्लोगन "स्काउट ने ठाना है कोरोना दूर भगाना है" का नारा दिया गया और मितौली कस्बे में लगभग 600 से अधिक मास्क वितरित किये गए तथा लोगो को इससे बचाव के सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट संगठन कमिश्नर ,लखीमपुर खीरी लक्ष्मी शंकर अग्निहोत्री ने किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज और जिला पंचायत इंटर कॉलेज कस्ता की स्काउट टीमो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम तथा रैली में अध्यापक लालचंद मौर्य, मधुराम लाल,वीर प्रताप सिंह, मनमोहन शुक्ल(स्काउटर), विजय तिवारी ,रामकुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments