(दीपक कुमार शर्मा-रिपोर्टर)
महोबा:- विकासखण्ड कबरई के ग्राम मुरानी व बिलखी के बीच 27 जुलाई को दिनेश कुशवाहा निवासी मोहल्ला दाऊ पुरा श्रीनगर अपनी बहन ज्योति को उसकी ससुराल करगोवा राठ जनपद हमीरपुर से लेकर अपने घर मोटरसाइकिल सवार होकर आ रहा था जहां मुरानी व बिलखी के रास्ते पर खड़े दो युवकों ने लूट के इरादे से वाहन को रुकवा कर ज्योति के सोने तथा चांदी के जेवरात लूटने लगे भाई ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मार पीट करने लगे और उनके 2 साथी वहां मौके पर आ पहुंचे चारों ने मिलकर मारपीट की तथा महिला के जेवरात लेकर चंपत हो गए जहां भुक्तभोगी ने अपनी लिखित शिकायत थाना श्रीनगर पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना श्रीनगर पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बक्सा ना जाए तथा आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ कर जेल की सलाखों में भेजा जाए मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीओ चरखारी जटाशंकर राव प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने हमराही एवं एसओजी टीम सहित ग्राम सिजहरी तिराहा पर पुलिस चेकिंग के दौरान वारदात करने वाले चारों अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में रविवार की सुबह चारों को दर-दबोचा।
0 Comments