(वीरेन्द्र कुमार-क्राइम ब्यूरो)
कानपुर देहात: भीम आर्मी एकता मिशन की टीम ने रानियां विधान के गांव विषयक पुर राजावत हॉस्पिटल कानपुर देहात के पास हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ दरिंदो नें उसके साथ बलात्कार किया और हैानियत की सारी हदें पार करते हुए पीड़िता की गले की हड्डी तोड़ जुबान भी काट दी और उसकी रीढ़ की हड्डी पैर भी तोड़ दिया था जिससे मंगलवार को पीड़िता मनीषा बाल्मीकि की मौत हो गई जिसको न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी ने कैंडिल मार्च निकाला जिसमें मौजूद रहे नदीम कुरैशी भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष , वीरेन्द्र गौतम रानियां विधान सभा अध्यक्ष, शिवा कठेरिया विधान सभा उपाध्यक्ष , पीयूष विधान सभा महासचिव, पंकज सोनकर सहित तमाम भीम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 Comments