(ब्यूरो रिपोर्ट- तोहिद खान)
लखीमपुरखीरी संकटा देवी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा टाकीज के पीछे माल गोदाम पर होता है जुआ जुआरी सुबह से आकर ही जब मोहल्ला लगाकर जुआ खेलते हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अपराध का भी अंकुर पनपता है और सर देखने को यह मिलता है कि जब जुवारी जुआ हार जाता है तो वह हल्की-फुल्की चोरी चालू करता है। और यहीं से होता है अपराध का जन्म लेकिन जिम्मेदार पुलिस इस तरफ गौर न करके जो खेलने के लिए देती है बढ़ावा और तो और अयोध्यापुरी मोहल्ले में होता है पूरे दिन शराबी और जुआरियों का ताण्डव देखने को मिलता है।गोदाम पर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस खुलकर उड़ती है धज्जियां पूरे दिन लाखों का जुआ। होता है इन जगहों पर मुश्किल तो तब खड़ी होती हैं जब मजबूरन निकलने वाली लड़कियों से छीटाकशी होती है उन्हें उल जलूल बातें सुनकर मुंह सर झुका कर निकलने पर मजबूर होना पड़ता है रात में हारने वाले निकलने वाले लोग से पैसा छीना-झपटी आदि तरह की बातें सामने आया करती हैं लेकिन यहां पर आ रजक तत्व का खुला कहना है हमारी सेटिंग है मेरा कुछ नहीं होगा
0 Comments