जालौन:-उरई शहर के श्याम नगर बजरिया में लक्ष्य फिटनेस जॉन जिम सेंटर का उद्घाटन हुआ जिसका उद्घाटन अंगूरी देवी ने किया। इस अवसर पर शिवम साविता ने कहा कि इस जिम के खुल जाने से नगर के युवाओं का फिटनेस बना रहेगा। इस जिम के माध्यम से अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सुबिधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे कम मेहनत करते है जिससे उन्हें शारीरिक बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं। इस जिम के माध्यम से उन्हें शारीरिक बीमारियों से निजात मिलेगा। और कहा कि लक्ष्य फिटनेस जोन जिम सेंटर में बढ़िया मशीने उपलब्ध हैं। उदघाटन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। इस अवसर पर-शिवम साविता, अर्जुन जैन, हिमांशु साविता,रामचंद्र साविता,अनिल कुमार(प्रोपर्टी डीलर),महेश यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।
(रिपोर्टर-सनी कुमार)
0 Comments