समाजसेवियों के द्वारा निघासन मुक्ति धाम की गयी सफाई
(अजय सिंह -सहायक ब्यूरो चीफ)
निघासन खीरी- जहाँ एक तरफ सरकार साफ सफाई को लेकर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है वही दूसरी तरफ निघासन में बने मुक्तिधाम की बहुत दिनों से साफ सफाई नही हुई थी ग्राम पंचायत निघासन को नगर पंचायत दर्जा मिला फिर भी मुक्ति धाम की दुर्दशा को देखते हुये निघासन के समाजसेवियों के द्वारा मुक्ति धाम की साफ सफाई की गई जिसमे मुक्ति धाम की साफ सफाई से लोगो को होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा इस प्रकार समाजसेवियों के द्वारा काफी सरहनीय कार्य किया गया जिसकी ग्राम पंचायत में प्रसंशा हो रही है इस साफ सफाई में बीजेपी के युवा नेता पिंटू कनौजिया अर्जुन चोपड़ा पवन सिंह मनीष कुमार ने स्वयं मुक्ति धाम जाकर साफ सफाई की ।
0 Comments