(भगवानदीन-रिपोर्टर)
कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हीरापुरवा में खेल कूद की प्रतियोगिता आयोजित की गई इस खेल कूद कि प्रतियोगिता का आयोजन महाकाल सेवा समिति के द्वारा कराया गया इस खेल कूद कि प्रतियोगिता में दौड़,कबड्डी,लंबी कूद जैसे खेलो का आयोजन हुआ इस आयोजन में सचेंडी थानाध्यक्ष सतीश राठौर ने पहुंचकर आए हुवे खिलाड़ियों एवं महाकाल टीम का उत्साह बढ़ाया एवं महाकाल टीम को हर संभव मदद का भरोसा दिया महाकाल टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय नेता रवीन्द्र चौहान,कुलदीप भदौरिया,विक्रांत तोमर,तिलक चौहान,मौके में पहुंचे
वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी पहुंचे वहीं क्षेत्रीय लोगो ने मौके में पहुंचकर महाकाल टीम का मनोबल बढ़ाया महाकाल टीम के सदस्य इस प्रकार प्रीतम सिंह,शिवम सिंह प्रतिष्ठान शिवम ज्वैलर्स (पत्रकार), मुलायम सिंह,धीरु सिंह गगन सिंह,धीरेन्द्र,अनूप,पंकज,गगन,मनीष,अंकित,बृजेन्द्र,भूपेंद्र सिंह,अजय,इशू के साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
1 Comments
Good work Bharat 18 News team
ReplyDelete