(रिपोर्ट - रोहित कुमार सोनी )
मितौली खीरी ग्राम पंचायत खुरुम नगर विकास खंड मितौली में आज पूर्व निर्धारित समय के अनुसार कोटे का प्रस्ताव होना था । खुरुम नगर में पंचायत की बैठक बुलाई गई थी लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते हैं कोटे का चयन मानक के अनुसार नहीं किया गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी मितौली को सैकड़ों कार्ड धारकों की उपस्थिति में प्रार्थना पत्र दिया गया ।जिसमें फर्जी कोटेदार का चयन निरस्त कर पुनः खुली बैठक बुलाकर चयन किया जाय।
जैसा की विदित हो ग्राम पंचायत खुरुम नगर विकास खंड मितौली जनपद लखीमपुर खीरी में उचित दर विक्रेता का स्थान रिक्त होने की स्थिति में आज ग्राम पंचायत भवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया था ।उक्त बैठक में जब हम लोग उपस्थित हुए तो वहां पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आज बैठक नहीं हो पाएगी क्योंकि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती मीतू मिश्रा अवकाश पर है इसके उपरांत समय लगभग 2:00 बजे उक्त सक्षम अधिकारी गण व श्रीमती नीतू मिश्रा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अचानक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर अवैद्य तरीके से श्रीमती सुषमा देवी पत्नी यशपाल सिंह के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया जाना बताया गया जबकि प्रातः समय करीब 10:15 बजे ही वहां पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा श्री अरविंद कुमार गुप्त पुत्र श्री रामसेवक गुप्त निवासी ग्राम खुरुम नगर का प्रार्थना पत्र अन्य आवश्यक कागजात जमा कराते हुए कोटेदार पर उचित दर विक्रेता के चयन हेतु अन्य ग्राम वासियों से प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत करने हेतु कहा गया परंतु किसी भी ग्रामवासी द्वारा उचित दर विक्रेता की उम्मीदवारी हेतु अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया। एक घंटा बाद बैठक निरस्त करने की बात कहकर चले गए कथित प्रस्ताव को जनहित में दृष्टिगत निरस्त करते हुए नियमानुसार ग्राम पंचायत की खुली बैठक बुलाकर प्रस्ताव कराया जाय अतः प्रकरण की गंभीरता एवं जनहित के दृष्टिगत रखते हुए पुनः ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर कोटेदार का चयन नियम नियमानुसार विधिक रुप से कराया जाए ज्ञापन देने के समय हरि ओम, अजय राज ,दिलीप कुमार ,पुनीत कुमार, लव-कुश कश्यप ,उदय प्रकाश, रमेश कुमार ,भगवानदीन आदि प्रार्थी गण और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments