(रिपोर्ट - पंकज कुमार यूपी हेड )
मितौली खीरी विकास खंड मितौली के अंतर्गत ग्राम खमरिया में 35 वाँ श्री विष्णु महायज्ञ का सात दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ और सातवें दिन यज्ञ का समापन विसाल भंडारे के साथ किया गया यज्ञ में पहुंचे कस्ता विधायक सौरभ सिंह ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर यज्ञ आयोजकों को धन्यवाद दिया। यज्ञ में प्रदेश और क्षेत्र के विद्वानों के मुखारविंद से अमृत मई वाणी से भागवत चर्चा सुनने को मिली
खमरिया गांव के ग्राम प्रधान पति चंद्रशेखर वर्मा की अगुवाई में यज्ञ का समापन विशाल भंडारे के साथ किया गया जिसमें ग्राम व क्षेत्र की माताओं बहनों ने कथावाचक इंद्रकांत आचार्य अयोध्या, दीक्षा अवस्थी वृंदावन और प्रवीण कुमार दीक्षित ने अपनी अमृतवाणी का रसास्वादन श्रोताओं को करा कर उनका मन मोह लिया उसके उपरांत पहुंचे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ स्थल में विशाल भंडारे में क्षेत्र की माताओं बहनों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंडित उमाशंकर तिवारी विनीत जी महाराज के द्वारा यज्ञ का कुशल संचालन और उनकी अगुवाई यज्ञ का समापन किया गया और कहा कि यज्ञ गांव और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों द्वारा हर वर्ष धूमधाम से करायी जाती है यज्ञ में प्रादेशिक वक्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय वक्ताओं के द्वारा उनकी अमृतवाणी का भी रसपान करने को मिला। ब्लाक प्रमुख मितौली राजीव वर्मा,ग्राम प्रधान खंजन नगर अवधेश कुमार (पप्पू ),भंडारे में मेवा लाल वर्मा, राम अवतार, रामसेवक, राम कुमार, राधेरमण, शिवरतन पटेल, बिहारी लाल, ईश्वर दयाल वर्मा, बंधा लाल वर्मा, निरंजन लाल, अवधेश वर्मा, टीकाराम वर्मा, पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र वर्मा, अयोध्या प्रसाद वर्मा, राकेश वर्मा, अमित कुमारवर्मा, आशीष वर्मा, नीरज वर्मा, रंजीत वर्मा, कमल किशोर B. D C, रमेश चंद्र B. D. C सतीश कुमार, पुष्कर लाल वर्मा, अनीता वर्मा, पूर्व प्रधान मूलचंद वर्मा, पूर्व प्रधान राम सागर,आदि समस्त ग्रामवासी क्षेत्र की दुर्गा स्वरूपा माताएं बहने देवतुल्य नागरिक मौजूद रहे।
0 Comments