(रिपोर्ट - पंकज कुमार)
मितौली खीरी - मितौली विकासखंड के ग्राम पंचायत खमरिया के ग्राम प्रधान पति चंद्रशेखर वर्मा द्वारा हैदर नगर बुद्धा पार्क में भूमि न्यू पूजन कर खुशी जाहिर किया और ग्रामीण लोगों ने ग्राम प्रधान की प्रशंसा करते हुए एक बार फिर से दोबारा प्रधान को जिताने का वादा किया जनता हितों को देखते हुए अच्छा कार्य कराने को लेकर जनता की जुबां पर छाए ग्राम प्रधान
जिसमें रामअवतार, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद, महादेव प्रसाद, गार्गी प्रसाद, विजय कुमार, घनश्याम, कल्लू मिस्त्री, संतोष कुमार, सोमवारी लाल, भारत प्रसाद, आदि समस्त ग्रामवासी लोग मौजूद रहे
0 Comments