Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

थानाध्यक्ष मैगलगंज ने जमकर ऊड़ाई कानून की धज्जियां



 (रिपोर्ट -पंकज कुमार यूपी हेड)

मितौली खीरी कोरोनावायरस महामारी के चलते शासन प्रशासन काफी गंभीर है सुप्रीम कोर्ट ने भी मास्क लगाना अनिवार्यता कर दिया है और प्रशासन को आदेशित किया है कि मास्क न लगाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर जुरबाना करें लेकिन थानाध्यक्ष मैगलगंज  शासन के आदेश को नहीं मानते ऐसे आदेश उनकी रद्दी की टोकरी में पड़े रहते हैं ।

थाना परिसर को लोग पवित्र और न्यायालय की दृष्टि से देखते हैं जहां फरियादीको न्याय मिलने के साथ-साथ नियमों का पालन करवाया जाता है और जो नियम का पालन नहीं करता है उनको सजा भी दी जाती है लेकिन थाना अध्यक्ष मैगलगंज जो कि नियम कानून कायदों को ताक पर रखते हुए थाना परिसर में जमकर डीजे पर बिना मास्क लगाए भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं थानाध्यक्ष मैगलगंज पर शासन प्रशासन का कोई आदेश लागू नहीं होता है व अपने कानून कायदे स्यमं चलाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और खबर को उच्च अधिकारियों ने देखा होगा जनता का ऐसे थानाध्यक्ष से विश्वास उठ गया है क्या ऐसे कोतवाल पर कार्यवाही होगी या लीपापोती कर अधिकारी रफा दफा कर देंगें।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया