दीपक गौतम|जनपद बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा के अंतर्गत मझौली ग्राम में हुई दलित छात्रा की "बलात्कार के बाद हत्या" बसपा सुप्रीमों मायावती नें अपने प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलनें कें भेजा।जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री गयाचरण दिनकर व पूर्व सांसद जीसी सखरवार के नेतृत्व में आज मझौली ग्राम पहुंच कर पीड़ित परिवार से बातचीत की व उनके दुख दर्द को जाना तथा जब तक न्याय नहीं मिलता परिवार को तब तक साथ संघर्ष का आश्वासन दिया।
बहुजन समाज पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, राजकुमार कुरील, रमेश गौतम सहित सैकड़ों लोगों पीड़ित परिवार से मिलनें पहुंचे।
0 Comments