Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में बचाओ- मजदूर बचाओ दिवस के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ



(रिपोर्ट  - राम रूप)

आज दिनांक 2 अक्टूबर को जनपद लखीमपुर खीरी की सभी 15 ब्लॉकों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किसान बचाओ- मजदूर बचाओ दिवस के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने अपनी टीम के साथ कई जगहों पर स्वयं उपस्थित रहकर कार्यक्रमों को संपन्न कराया सबसे पहले प्रातः 8:00 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर लखीमपुर ध्वजारोहण उसके बाद 10:00 बजे ब्लाक निघासन के ग्राम सिगहा कला में आयोजित नौजवानों की रेस में भाग लिया और नौजवानों में विजेता उपविजेताओं को संबोधित किया उसके बाद सिंगाही में मुरारीलाल गांधी जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले रोड मार्च उसके बाद कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद बरात घर में गांधी शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित किसान बचाओ मजदूर बचाओ गोष्टी को संबोधित किया तदोपरांत 1:00 बजे प्रॉपर निघासन में पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए उसके बाद 2:00 बजे ब्लॉक रमिया बेहड़ के कार्यक्रम में उपस्थित होकर जिसके आयोजक निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष शिव मोहन अवस्थी जी रहे पहले गोष्ठी हुई उसके बाद रोड मार्च र्ब्लॉक मुख्यालय तक जबरदस्त प्रदर्शन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश दिखा वह सभी कार्यक्रमों में स्नातक चुनाव के प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार सिंह जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे तथा सभी कार्यक्रमों में सेवा दल के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य मोहन चंद्र उप्रेती जी सहभागिता निभाते रहे इस प्रकार से मुख्य रूप से जिला महासचिव सगीर अहमद ,जिला सचिव रूपचंद मौर्य, जिला सचिव बुशरा खातून ,निघासन के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल बारी, वीरेंद्र शाह, अयूब भाई ,आत्मप्रकाश शुक्ला, शादाब ,जयप्रकाश महातिया,सुशील मौर्य, राम प्रताप विश्वकर्मा ,इनायत अली, कालिका प्रसाद मौर्य, गौरव दिक्षित ,श्याम प्रकाश शुक्ला ,इसरार खान मोहम्मद सलाम ,मोहम्मदअमीन अली, जमाल अहमद ,मोहम्मद शफीक, शफायतअली,फकीर मोहम्मद काकू, अत्ताउल्लाह, कुतुब खान फौजी भाई,लायक राम प्रजापति ,संजय उपाध्याय,मुकेश मिश्रा आदि कांग्रेसन बराबर पूरा दिन उपस्थित रहे।



 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया