कानपुर नगर| बसपा अध्यक्ष मायावती कें आदेश पर उपचुनाव में बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं नें पूरी तरह ताकत झोंक दी। घाटमपुर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी कें प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली नें सर्व समाज की टीम तैयार कर उन्हे जमीनी स्तर पर उतार कर बसपा कें पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियां व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करनें को कहा,घाटमपुर प्रत्याशी कुलदीप संखवार कें लिये वोट की अपील करतें बसपा पदाधिकारी जोरो से जुटे।
जिसमें लालाराम अहिरवार, डॉ.मधुसूदन कुशवाहा, पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति,धुराम चौधरी पूर्व विधायक, के पी राजपूत पूर्व विधायक , मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा, मुख्य सेक्टर प्रभारी बौद्ध प्रिय गौतम, मनोज दिवाकर, प्रवेंद्र संखवार, प्रदीप निगम,हरी नारायण कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रामशंकर कुरील, संजीव सचान,वीरेंद्र संखवार,भूपेंद्र आर्या, लाल मोहम्मद,दीपू सिंह,हमजा रजा, पंकज जगत,लाल दुबे आदि तमाम बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 Comments