Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मैनपुरी में भारत परिषद मीडिया ग्राम बासियो की समस्याओ से रुबरु हुए

          (अजीत श्रीवास्तव-ब्यूरो चीफ)

 जनपद मैनपुरी में भारत परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी गौरी शंकर त्रिवेदी ने ग्राम बासियो की समस्याओ से रुबरु हुए, ग्राम बासियो को गाँव की सरकार के बारे में बिस्तार से बताया और कहा की जब हम सभी सुविधायें शहर कि तरह गाँव में उप्लब्ध होगी तब आप लोग शहर कि तरफ क्यों जाओगे गाँव में अच्छे स्कूल हो,अच्छे अस्पताल हो ,रोजगार के साधन हो,ग्राम प्रधान के पास जो संविधान में 29 विभाग दिये गए है इसका अधिकार ग्राम प्रधान के पास हो, ग्राम पंचायतो का 73वां संविधान  संशोधन लागू हो अन्य बहुत सी योजनाएं हैं जो ग्राम पंचायतो में लागू होनी चाहिये आगर ऐसा हो जाता है तो वाकई में ग्राम पंचायत गाँव कि सरकार बन जायेगी गाँव कि सरकार बनाने की मुहिम भारत परिषद, नैतिक पार्टी और रास्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष सी बी पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने शुरु कर दी है हम सभी लोग मिल कर उनकी मुहिम से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े जिससे गाँव की सरकार बनाने में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष मजबूती से भ्रस्ट सिस्टम से लड़ सके। भारत परिषद मीडिया प्रभारी ने मैनपुरी निवासी गोपी किशन को भारत परिषद का जिला अध्यक्ष मैनपुरी नियुक्त किया गया व सुनील कुमार को कुरावली का तहसील अध्यक्ष व रवी कुमार को ब्लाक अध्यक्ष कुरावली नियुक्त किया गया ने कहा भारत परिषद क अपने जिले में परचम लहराएगा इस दौरान गौरी शंकर त्रिवेदी,अंकित मिश्रा,रुबी देवी,विवेक त्रिवेदी,मदन आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया