Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

 


 (रिपोर्ट - नीरज कुमार गोला)

आज दिनांक 10 सितंबर को समय 4:00 गोला गोकरननाथ जनपद लखीमपुर खीरी वीर अब्दुल हमीद मार्केट में स्थापित प्रतिमा पर उनके शहादत दिवस पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी प्रहलाद पटेल ने समस्त गोला नगर के कांग्रेश जनों के साथ माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया वीर अब्दुल हमीद अमर रहे के नारे लगा कर के उनके जीवन परिचय पर जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित ने प्रकाश डाला और कहा उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है कार्यक्रम में जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा निवर्तमान  नगर महासचिव अमित गुप्ता ,सोबरन लाल गुप्ता, मतीन शाह, युसूफ अली , फरीदअहमद ,खलील अहमद ,रामअवतार पटेल बाबा, रामकुमार वर्मा, अजय शुक्ला गुड्डू , असलम सलमानी, मोहम्मद शाबान ,मोहम्मद शादाब,अकील अहमद , शहजादे राजा, दीनदयाल रस्तोगी, दीपक कुमार ,मुस्ताक इदरीसी, शफी आगा, ओम प्रकाश शर्मा ,राम शंकर पाल, वहाज अंसारी ट्रेलर ,आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे!



Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया