(भगवान दीन-रिपोर्टर)
कानपुर नगर:- थाना बिठूर क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पारा प्रतापपुर में रामबाबू शुक्ला की हत्या कर दी गयी हत्या की वजय परिजनों ने पैसो की लेन देन को लेकर किसी से विवाद था ऐसा परिजनों का कहना है पैसो के लेन देन को लेकर व्यक्ति की हत्या कर दी गयी मौके वारदात पर फॉरेंसिक टीम की गाड़ी व डेग स्क्वाड व पुलिस प्रशाशन ने पहुंच कर छानबिन की डॉग स्क्वार्ड टीम के मुताबित गांव के ही व्यक्ति पर शंका जताई जा रहा है।
0 Comments