Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

इटावा में युवती की हत्या पर बसपा प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलने पहुंचा,न्याय दिलाने का दिया भरोसा


(दीपक गौतम)

इटावा : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कें निर्देश पर बसपा प्रतिनिधिमंडलमंडल परिजनों से मिलनें पहुंचे। जसवंतनगर में ग्राम चक सलेमपुर में युवती के साथ अमानवीय कृत्य करने के पश्चात उसकी हत्या कर शव खेत मेंं फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि युवती आठ दिन पहलें घर से निकलीं थी। उसके बाद से वह घर लौट कर नहीं आई। युवती घर से गांव में ही सिलाई कार्य सीखने कें लिए जाने की कहकर निकली थी,लेकिन तब से उसका पता नहीं था। स्वजन नें कई जगह उसकी तलाश की,लेकिन नहीं मिली। शानिवार की सुबह एक खेत में युवती का शव मिला में से घर मे कोहरा मच गया।

जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कें निर्देश पर बसपा प्रतिनिधिमंडलमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री गयाचरण दिनकर, राष्ट्रीय महासचिव आर०एस० कुशवाहा एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल हेमंत प्रताप सिंह, बौद्ध प्रिय गौतम, नरेन्द्र कुशवाहा ,परिजनों से मिलनें व परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया कि बहुजन समाज पार्टी आपके साथ है।

प्रवेंद्र शंखवार , प्रदीप निगम, बी०पी सिंह जिलाध्यक्ष जगत नारायण दोहरे सहित तमाम बसपा नेता परिजनों से मिलनें पहुंचे। प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही न करने पर पीड़ित परिवार से उनके निवास स्थान पर पहुँच कर मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी संगीन धाराओं में सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया