Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

भोजन जन सेवा समिति द्वारा अतिनिर्धन परिवार एवं दिव्यांग लोगो को निःशुल्क वस्त्र बाटे गयें

(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)

फतेहपुर के गड़ारियनपुरवा स्थिति कांशीराम कॉलोनी में भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर व पूजा सिंह महिला जिलाध्यक्ष मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम फतेहपुर के माध्यम से गरीब निर्धन झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में रह रहे अति निर्धन परिवार के लिए सदैव हर संभव मदद करने के लिए आगे के क्रम में खड़ा रहता है। उसी क्रम मे गडरियनपुरवा स्थित काशीराम कॉलोनी में राम नारायण आचार्य के द्वारा चयनित किए हुए बच्चे वृद्ध महिला पुरुष के लिए पूजा सिंह के द्वारा स्वयं के घर एवं संपन्न लोगों के घरों से उनके पुराने इकट्ठे किए और उन कपड़ो को गरीबों में बांटने का सराहनीय कार्य किया कॉलोनी पहुंचते ही जैसे ही उन परिवारों को सूचना मिली कि कपड़े बांटने वाले आए हैं तो बारी बारी से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और अपने अपने माप के हिसाब से लोगो ने कपड़े लेकर दानवीरों को दुआएं देने से पीछे नहीं हठे और कार्यक्रम सफल हुआ।

भोजन जन सेवा समिति आप लोगो से निवेदन करता है कि जो लोग जिन वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झुग्गी झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी अपना तन ढक सके, इसके पहले भी समिति के द्वारा वृद्ध महिला पुरुष दिव्यांग एवं बच्चों को तन को ढकने के लिए पैंट,शर्ट,साड़ी,सलवार,सूट एवं ठंड से बचाव हेतु कंबल गर्म कपड़े जैकेट स्वेटर इत्यादि का निशुल्क वितरण किया गया। क्योंकि गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, आप भी अपने भाग्य के देवता बने और आपके आसपास अगर ऐसे गरीब निर्धन लोगों का परिवार है तो उन्हें हर संभव अपनी इच्छानुसार मदद जरूर करें। इस अवसर पर कुमार शेखर, पूजा सिंह, आचार्य रामनारायण, अंकित वर्मा, रीगन कुमार, रोहित सिंह, शैलेश साहू, संदीप कुमार, राजू राईन, राकेश गुप्ता, नरेश गुप्ता व मनीष केसरवानी रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया