Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान पति द्वारा पत्रकार को जान से मार देने की कोशिश पर प्रधान पति पर पंजीकृत हुआ मुकदमा













( रिपोर्ट-  पंकज कुमार लखनऊ क्राइम मंडल ब्यूरो )

लखीमपुर खीरी के नीमगांव कोतवाली का मामला सामने आया दिनांक 19 सितंबर 2020 को पत्रकार ग्राम पंचायत अटवा में बकरी व काऊ सेंटर निर्माण कार्य में धांधली के मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी से मिलने गया था

 वहीं पर करीब दिन के 2:00 बजे अटवा प्रधान पति अशोक राज अपने कई अन्य सहयोगियों के साथ मौजूद था

 जहां पत्रकार को देखकर बेहजम ब्लाक परिसर में ललकारते हुए अपने साथियों से कहा कि इस साले पत्रकार को पकड़ो और आज इसे जान से मार दो यह बहुत बड़ा पत्रकार बनता है इतना सुनने पर उसके अन्य 2 साथी पत्रकार को पीछे से पकड़ लिया इतने में ही प्रधान पति अशोक कुमार राज अपने गाड़ी में रखे धारदार हथियार बांके से पत्रकार के सर पर जान से मार देने की नियत से जोरदार हमला किया और उसके अन्य साथी पत्रकार को लात घुसा डंडों से मारने पीटने लगे जब पत्रकार मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया तो प्रधान पति पत्रकार को धमकी देते हुए बोला कि कोई कार्यवाही या खबर चलाने पर दोबारा जान से मार देने के साथ-साथ भद्दी भद्दी गाली देते हुए भाग गया

 जिसको देखते हुए पूरे ब्लाक बेहजम में हड़कंप मच गया

 जिसके बाद पत्रकार ने अपने साथियों को सूचना दी मौके क्षेत्र के काफी पत्रकार पहुंच गए जिसके बाद दिनेश कुमार पत्रकार का मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत अटवा के प्रधान पति पर धारा 307, 323, 504, 506, के तहत नीमगांव कोतवाली द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया