वहीं पर करीब दिन के 2:00 बजे अटवा प्रधान पति अशोक राज अपने कई अन्य सहयोगियों के साथ मौजूद था
जहां पत्रकार को देखकर बेहजम ब्लाक परिसर में ललकारते हुए अपने साथियों से कहा कि इस साले पत्रकार को पकड़ो और आज इसे जान से मार दो यह बहुत बड़ा पत्रकार बनता है इतना सुनने पर उसके अन्य 2 साथी पत्रकार को पीछे से पकड़ लिया इतने में ही प्रधान पति अशोक कुमार राज अपने गाड़ी में रखे धारदार हथियार बांके से पत्रकार के सर पर जान से मार देने की नियत से जोरदार हमला किया और उसके अन्य साथी पत्रकार को लात घुसा डंडों से मारने पीटने लगे जब पत्रकार मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया तो प्रधान पति पत्रकार को धमकी देते हुए बोला कि कोई कार्यवाही या खबर चलाने पर दोबारा जान से मार देने के साथ-साथ भद्दी भद्दी गाली देते हुए भाग गया
जिसको देखते हुए पूरे ब्लाक बेहजम में हड़कंप मच गया
जिसके बाद पत्रकार ने अपने साथियों को सूचना दी मौके क्षेत्र के काफी पत्रकार पहुंच गए जिसके बाद दिनेश कुमार पत्रकार का मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत अटवा के प्रधान पति पर धारा 307, 323, 504, 506, के तहत नीमगांव कोतवाली द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया
0 Comments