( रिपोर्ट - पंकज कुमार मण्डल ब्यूरो चीफ )
जनपद सीतापुर मे परम पूज्य बोधिसत्व भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा स्थापित एवं भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित समता सैनिक दल का 24 सितंबर 1924, 97 वा स्थापना दिवस डिस्ट्रिक्ट चीफ कमांडर रंजीत पुष्कर समता सैनिक दल जिला यूनिट सीतापुर के निर्देशन तथा जिला कमांडर धीरेंद्र कुमार जी के नेतृत्व में शहर के निकट स्थित लोनीयन पुरवा बुद्ध विहार परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया दल के चीफ कमांडर रंजीत पुष्कर जी ने कहा कि परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा स्थापित समता सैनिक दल बाबासाहेब की समता मैत्री भाईचारा की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा संगठन के 97 वां स्थापना दिवस पर बाबासाहेब वह तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर एवं केक काटकर खुशी जाहिर करते हुए डिस्ट्रिक्ट चीफ कमांडर रंजीत पुष्कर जी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देकर दल की शाखाओं के संचालन हेतु सभी को निर्देश दिए इसी बीच वहां दल की सदस्यता हेतु अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की मंच का संचालन कर रहे दल के कमांडर धीरेंद्र कुमार बौद्ध सत्येंद्र कुमार सिंह तथा क्षेत्र के सभासद छोटी दीदी तथा डीपी आदिम डॉ भगवतशरण आनंद निर्मल चौधरी आदि वक्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार लोगों के समक्ष रखें कार्यक्रम में दर्द के वरिष्ठ कमांडर डीपी आदिम जी अनुज भारती कुलदीप कुमार बौद्ध रमेश कुमार एडवोकेट पदाधिकारियों सहित जिला सदस्य कमांडर जैसे राहुल कुमार गौतम, भंते चंद्रकीर्ति अयोध्या प्रसाद एडवोकेट विमला रानी अजीत भारती अशोक महान नीरज कुमार सार्थक सिंह सुरेंद्र सिंह आजाद विशाल कुमार शुभम गौतम अक्षय कुमार पंकज सिंह चौधरी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे उपस्थित सभी लोगों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन पूरी मुस्तैदी के साथ किया गया
0 Comments