Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पत्रकारिता का तात्पर्य है भ्रष्टाचार का प्रतिवाद, विसंगतियों का प्रतिवाद मदारीपुर मे मीडिया कार्यालय का हुआ उदघाटन!


(शैलेन्द्र गौतम-संवाददाता)
जालौन-कुठौद ब्लाक के ग्राम मदारीपुर मे मीडिया हाउस का शुभारंभ गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति में किया गया! कार्यक्रम मे 65 कोरोना योद्घाओ को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन सौरभ त्यागी, महेन्द्र कुमार ने किया । मुख्य अतिथि के पी सिंह वरिष्ठ पत्रकार विशिष्ट अतिथि रमाकांत त्रिपाठी, विजय आनंद, रामचन्द्र वर्मा दिव्य प्रकाश तिवारी मन्चासीन रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण कुमार द्विवेदी संचालन प्रिन्स द्विवेदी ने किया । अपने वक्तव्य में के पी सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का तात्पर्य विसंगतियों का प्रतिवाद करना है!  संचालक प्रिन्स द्विवेदी ने कोरोना काल मे पुलिस प्रशासन व पत्रकारो द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि रामचंद्र वर्मा ने सभी के बीच कोरोना काल के अनुभवों को रखा! कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी पत्रकारो से एकजुट रहने व जनता के मुद्दों पर लेखनी चलाने के लिए कहा।इस मौके पर कुलदीप मिश्रा, रविन्द्र गौतम, प्रदीप कुमार महतवानी, महेन्द्र गौतम माधौगढ, सुधीर राणा अटरिया, राहुल अलाईपुरा सुनील कुशवाह राजकुमार दोहरे , नरेन्द्र सिघानिया  ,रविकान्त गौतम, शैलेन्द्र गौतम बडागाँव, सनी, ज्योति गौतम, अनूप अतुल श्याम करन राजेन्द्र कुमार लल्ला सेगर राहुल विजय रामजी वीरेन्द्र राकेश संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, नीलकमल सहित उरई जालौन कोच रामपुरा कुठौद ईंटों सिरसा कलार सहित क्षेत्रीय व ग्रामीण अंचल के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया