(नीरज कुमार रिपोर्टर)
लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली अलीगंज नहर में सुबह 5:00 बजे अवैध खनन बालू की इशारों से जब सूचना करो अनिल यादव कहते हैं की कोई कार्यवाही नहीं करूंगा। गोला कोतवाल की सह पर अवैध खनन अवैध शराब व जुआ हो रहा हैं जबकी थानाप्रभारी अपनी मनमानी करने मे लगे हुए है। गलत काम अनिल यादव लापरवाही से और लोगों को धमकी देते हैं की बालू खनन चलती नहर से खनन माफिया पलीता लगाने से नहीं बाज नहीं आ रहे। थाना प्रभारी की सह से अवैध खनन जोरों से चल रहा है लॉकडाउन में शनिवार और रविवार को रोडो पर बालू की ट्राली भरते नजर आते हैं। गोला कोतवाल की लापरवाही से हो रहा है खनन
0 Comments