Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

नहीं रुक रहा दबंगों का सरकारी जमीन पर कब्जा करने का खेल


कानपुर नगर: प्रशासन बना मूकदर्शक दबंगों को नहीं सरकारी किसी भी कार्यवाही का डर

एक और जहां समाज और देश करुणा संक्रमण से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर कानपुर नगर के थाना पनकी के अंतर्गत दबंगों को जैसे अवसर मिल गया हो प्रशासन संक्रमण की रोकथाम में परेशान तो दूसरी ओर पनकी के दबंग भूमि कब्जा करने में लीन

आपको बताते चलें पूरा मामला कानपुर नगर के थाना पनकी के अंतर्गत गोपालपुर चौकी क्षेत्र का है जहां पर गांव सिंगपुर कछार ग्राम पंचायत पतरसा के अंतर्गत पड़ता है *जहां पर आराजी संख्या 148 पर कुछ दबंग पक्का निर्माण कर रहे हैं* जिसकी सूचना ग्रामीण लोगों द्वारा संबंधित लेखपाल एवं चौकी इंचार्ज को फोन द्वारा सूचित किया जाता है परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उक्त निर्माण को ना ही रुकवाया गया ना ही कोई विधिक कार्यवाही की गई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है एवं अवैध निर्माण निरंतर जारी है 

अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है क्या होगी उक्त दबंगों पर कोई कार्यवाही? 

क्या रुकेगा अवैध निर्माण?

या चलेगा सेटिंग सेटिंग का खेल?

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया