Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

आंवला वन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मिला सुअर और बाघ का शव।


(रिपोर्ट - पंकज कुमार यूपी हेड )

मितौली खीरी ।। मोहम्मदी बन रेंज चौकी आंवला क्षेत्र के अंतर्गत डोकरपुर गांव के पश्चिम पिरई नरवा नाला के निकट मकसूदाबाद व स्वामी दयालपुर गांव के बगल में विनोद वर्मा पुत्र तुला राम वर्मा निवासी डोकरपुर के खेत में टाईगर व सुअर का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला।

 मामले की जानकारी मिलते ही  डीएफओ समीर कुमार, मोहम्मदी रेंजर मोबिन,  डिप्टी रेंजर आरिफ, राम नरेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मितौली शुतांशु कुमार, थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी, उप निरीक्षक जेपी यादव ,सुरेंद्र कुमार सिंह मय हमराही साथियों  के साथ मौके पर पहुंचे ।मौके पर जानकारी हुई 11000 लाइन के खंभे से लगभग 300 मीटर दूर तक पतला महीन तार शिकारियों ने शिकार करने की लिए डालकर सूअर व जंगली जानवरों का शिकार करते थे ।लेकिन आज करेंट की चपेट में बाघ और सूअर  आ गये और करंट लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गयी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंचनामा भरकर  बाघ और सुअर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया ।


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया