Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मितौली खीरी-मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू व हरी प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कम्बल बितरण समारोह



 (रिपोर्ट- पंकज कुमार यूपी हेड )

मितौली के अंतर्गत ग्रामसभा सेमरावां में सामाजिक कार्यकर्ता सियाराम के निज निवास पर शॉल बितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि  क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह सोनू व सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री हरि प्रकाश वर्मा जी का माला अर्पण कर जोरदार स्वागत किया गया तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक व अध्यक्ष जी का अंग वस्त्र देकर विशेष सम्मान किया गया तथा  विधायक जी  के द्वारा  सभा में आई हुई गरीब महिलाएं  को शाल ओढ़ाकर  विधायक जी द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया  तथा बुजुर्ग लोगों को भी  विधायक जी के द्वारा सम्मानित किया गया  तथा  विधायक जी के द्वारा अपील की गई सभी लोग सद्भावना बना कर रहे  और  आपस में  भाईचारा बनाकर रखें  हम आप सभी के साथ हैं जरूरत पड़ने पर  जब आप हमें पुकारेंगे तो हम आपके साथ में होंगे। सभा में  आए हुए सभी गणमान्य लोगों को मिष्ठान आज देकर  सभी को सम्मानित किया गया  तथा  सभा की अध्यक्षता कर रहे हरि प्रकाश वर्मा द्वारा सभा का समापन किया गया इस अवसर पर रोशनी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता रामगोपाल अर्कवंशी अनिरुद्ध कुमार पत्रकार अरविंद कुमार बंसल वीरेंद्र कुमार भार्गव मायाराम भार्गव भास्कर विधानसभा अध्यक्ष बेल धर्मगजपाल रामासरे पाल मुस्ताक अली संदीप राठौर बाबूराम राठौर तौले राम राठौर अशोक कुमार गौतम पंकज भारती राजाराम. आशीष निषाद, प्रिंस, सियाराम  विनोद कुमार  चमन लाल  परसराम गौतम  मोनू विपनेश रामपाल गौतम  प्रिंस  हिमांशु गौतम लाल बहादुर गौतम दयाराम कश्यप रूपराम मास्टर चौकीदार छोटकन्न प्रहलाद अरुण यादव बुद्धाराम गौतम विनोद गौतम  कोटेदार सुनीता गौतम  व  ग्राम प्रधान रूपचंद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया