Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

थाना तिकोनिया का अचौक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक



(रिपोर्ट - विक्रम सिंह )

 लखीमपुर खीरी।जिलाधिकारी खीरी,शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी,विजय ढुल १ संयुक्त रूप से थाना तिकुनिया का औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

      इस दौरान अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराणी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय में पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स / अभिलेखों के व्यवस्थित रख - रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।


मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त, पिकेट या अन्य किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों को शत प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंधी निर्देश दिए गये। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। थाना परिसर के पुराने भवनों के मरम्मत व निर्माण हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए।

जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया