(रिपोर्ट- पंकज कुमार यूपी हेड)
मितौली खीरी । विकासखंड सभागार में कस्ता विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ सिंह सोनू की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखीमपुर द्वारा दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण ब्लाक प्रमुख मितौली राजीव वर्मा उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह एवं खंड विकास अधिकारी, चंदन देव पांडे की उपस्थिति में वितरण किए गए इस अवसर पर दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के हितों के लिए संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में दिव्यांग जनों के लिए विशेष तरीके की योजनाएं संचालित की गई जिससे दिव्यांगजन छोटा-मोटा व्यवसाय करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सकते हैं खंड विकास अधिकारी चंदन देव पांडे ने दिव्यांग जनों के लिए संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए स्पष्ट रूप से कहा शासन द्वारा दिव्यांग जनों के हितों के लिए संचालित योजनाएं जमीनी स्तर पर दिव्यांग जनों को ही दिलाई जाएगी। गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ गरीब पात्र व्यक्तियों को ही मिलेगा आश्वासन देते हुए 55विकलांगों को ट्राई साइकिल दो बैसाखी, और एक श्रवण यन्त्र प्रदान की गई। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी खीरी एवं सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मितौली तथा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments