Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

जालौन में बहुजन समाज पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई

जालौन:- बहुजन समाज पार्टी के की बैठक हुई सम्पन्न ।जिसमें बसपा जिला अध्यक्ष संजय गौतम ,मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मण्डल डॉ. बृजेश जाटव ,पूर्व जिला अध्यक्ष मूलशरण कुशवाहा ,पूर्व जिला महासचिव उदय वीर दोहरे ,जिला सचिव मनोज यज्ञिक इमलिया,पूर्व जिला प्रभारी महेंद्र सोमई, पूर्व जिला प्रभारी अनिल चौधरी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एड. बृजमोहन कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रभारी नरेंद्र वर्मा, मंगली प्रसाद मौर्या, जगजीवन दोहरे, राज सिंघानियां, निर्दोष पहारिया, एवं अन्य साथियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर त्रिशरण का पाठ कर अर्चना की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष  संजय गौतम ने हौसला अफजाई करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें पुनः एकजुट होकर दल से सर्वसमाज को जोड़ते हुए जिले में पार्टी के पुराने प्रदर्शन को दोहराना है और जिले में बसपा का एक बार पुनः परचम फहराते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनना है तभी प्रदेश और देश से बेरोजगारी, हत्या, लूट आदि घटनाओं को ख़तम किया जा सकता है,आज प्रदेश की जनता वर्तमान की भाजपा सरकार की निरंकुश सत्ता से आजिज आकर मायावती के शासन को याद करते हुए पुनः लाने का संकल्प ले रहा है। मूलशरण कुशवाहा ने कहा  इसलिए सभी कार्यकर्ताओं वरिष्ठ और पूर्व-वर्तमान पदाधिकारियों को मिलकर संगठन बूथ लेबल तक मजबूत करना है तभी हम परिणामों को हासिल पंचायत चुनाव को जीतकर शुरुवात करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने में भागीदार बनेगें! इस मौके पर मंगली प्रसाद मौर्या, जगजीवन दोहरे, राज सिंघानिया, निर्दोष पहारिया, कुलदीप दोहरे एवं ग्राम वासियों ने एक सुर में कहा कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के झाँसी के एक नेता आये हुए थे। जो पहले बसपा में ही थे । हम लोगों को भ्रामित कर समाजवादी पार्टी में सदस्यता लेने की बात बोल रहे थे । पर सभी लोगों ने साफ मना कर दिया । और कहा हम लोग बहुजन समाज पार्टी के सिपाही है और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हम लोगों ने खून पसीना लगाया है । और आगे भी पार्टी के मिशन को मजबूती प्रदान करने के लिए लगे रहेंगे । आप जैसे लोगों ने तो पार्टी को नुकसान पहुचाने का कार्य किया है । इस मौके पर समस्त कार्यकर्ता ग्रामवासी मौजूद रहे !

(शैलेन्द्र गौतम- संवाददाता)

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया